पांच सितंबर से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को लगे वैक्सीन : मनसुख मांडविया

0
286
mandavia
mandavia
शिक्षक दिवस से पहले हो सभी टीचरों का टीकाकरण 
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली:
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से आग्रह किया है कि शिक्षक दिवस से पहले पांच सितंबर तक सभी अध्यापकों का टीकाकरण किया जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह अपील की। उन्होंने कहा, इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई जा रही हैं और शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें। सरकार ने कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी तालाबंदी से पहले पिछले साल मार्च में देश भर में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था और क्लासों को आॅनलाइन ट्रांसफर कर दिया था। कुछ राज्यों में बड़ी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 59 करोड़ को पार कर चुका है। बुधवार सुबह 7 बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 61,90,930 टीके लगाए गए। इसके साथ ही टीकाकरण 59.55 करोड़ (59,55,04,593) के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक 51.11 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
SHARE