तरनतारन में बनेगी लॉ यूनिवर्सिटी

0
238

सीएम कल रखेंगे श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी आफ लॉ तरनतारन का नींव पत्थर
यूनिवर्सिटी मौजूदा शैक्षिक सैशन 2021-22 से कक्षाएं करेगी शुरू
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब सरकार द्वारा कानूनी शिक्षा के विकास एवं प्रगति के लिए और इस क्षेत्र में विशेष और योजनाबद्ध निर्देशों, प्रशिक्षण और शोध प्रदान करने के उद्देश्यों की पूर्ति के साथ-साथ इससे संबंधित मामलों के लिए एक स्टेट यूनिवर्सिटी की स्थापना करने का फैसला लिया है। इस यूनिवर्सिटी का नींव पत्थर मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा 27 अगस्त को रखा जाएगा। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर स्टेट यूनिवर्सिटी आफ लॉ, तरनतारन का उद्देश्य भाषणों, सेमीनार, सम्मेलनों, वेबीनार, वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस का आयोजन करके कानूनी ज्ञान और कानूनी प्रक्रियाओं और राष्ट्रीय विकास में इनकी भूमिका संबंधी जागरुकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य लोगों के हितों के लिए सार्वजनिक चिंता के वर्तमान मुद्दों और उनके कानूनी प्रभावों के विश्लेषण और पेश करने के नजरिए में सुधार करना और यूनिवर्सिटी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जरूरी और अनुकूल सभी कार्य करना है। प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा यूनिवर्सिटी बजट के लिए 5 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं जिनमें से वित्तीय साल 2020-21 में यूनिवर्सिटी को 159.10 लाख रुपए जारी किए हैं और वित्तीय साल 2021-22 के लिए 7 करोड़ रुपए अलाट किए हैं।

SHARE