सिद्धू और उनकी टीम पर देशद्रोह का केस दर्ज हो: मजीठिया

0
199

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
शिरोमणी अकाली दल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से कहा है कि वे जनता को बताएं कि क्या वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के कार्यालय के भारत विरोधी प्रचार से सहमत हैं। उनकी तथा उनकी टीम के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि जब भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तब पीपीसीसी कार्यालय से राष्ट्र विरोधी बयान जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यालय कह रहा है कि कश्मीर-कश्मीरियों का देश है, भारत ने इसके एक भाग पर बलपूर्वक कब्जा किया हुआ है तथा कश्मीरी भारत का हिस्सा नहीं थे। अकाली नेता ने कहा कि भारत इस बात पर कायम है कि पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला कश्मीर का इलाका भारत से संबंधित है, लेकिन पीपीसीसी कार्यालय कुछ ओर ही दावा कर रहा है। मजीठिया ने कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अफगानिस्तान में तालिबान की कार्रवाई को जायज ठहराने के तुरंत बाद अगले ही दिन पीपीसीसी कार्यालय ने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने को जायज ठहराया था। इस अवसर यूथ अकाली दल के अध्यक्ष परमबंस सिंह रोमाणा और वरिष्ठ नेता वरदेव सिंह मान भी मौजूद थे।

SHARE