इंडिया न्यूज
यह महीना समाप्त होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं और अगले महीने सितंबर 2021 में 12 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेगा। ऐसे में बैंकों से जुड़े जितने भी काम हों, उसे जल्द से जल्द निपटा लें। हालांकि देश भर के सभी बैंक 13 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे। कुछ स्थानों पर अगले महीने बैंक लगातार तीन दिन भी बैंक रहेंगे। आरबीआई द्वारा तय 8, 9, 10, 11, 17, 20 और 21 सितंबर की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। नीचे सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे। इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए।
सितंबर 2021 में बैंकों के छुट्टियों की सूची
5 सितंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 सितंबर-श्रीमाता शंकरदेव की तिथि, गुवाहाटी में बैंक बंद।
9 सितंबर- तीज (हरितालिका), गंगटोक में बैंक बंद।
10 सितंबर- गणेश चतुर्थी/ संवत्सरि (चतुर्थी पक्ष)/ विनायक चतुर्थी/ वरसिद्धि विनायक व्रत। अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद।
11 सितंबर- महीने का दूसरा शनिवार, गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन। पणजी में बैंक बंद।
12 सितंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 सितंबर- कर्म पूजा, रांची में बैंक बंद।
19 सितंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
20 सितंबर- शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार) और इंदजात्रा पर गंगटोक में बैंक बंद।
21 सितंबर- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस।
Ñकोचि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।
25 सितंबर- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
26 सितंबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.