किसी के कहने से नहीं बदले जाते मुख्यमंत्री : परनीत

0
291

इंडिया न्यूज, मोहाली:
पटियाला से सांसद व सीएम की पत्नी परनीत कौर ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी के कह देने भर से मुख्यमंत्री नहीं बदले जाते। मुख्यमंत्री किसे बनाना है या हटाना है ये सब कांग्रेस आलाकमान को तय करना है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल तक तो सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। आखिरकार 2 महीने में ऐसा क्या हो गया कि कैप्टन पर सवाल उठने लगे। क्या पहले साढ़े चार साल वे लोग खुश थे तो अब कैप्टन के खिलाफ बोल रहे है?
परनीत कौर ने कहा कि ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए? इससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। सबको मिलकर काम करना चाहिए। पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक और कश्मीर को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के सलाहकार दिए बयान पर सांसद सदस्य परनीत ने कहा कि नियुक्त किए सलाहकार कौन है? कहां से आए है? मैं नहीं जानती? सिद्धू को ऐसे सलाहकार लेने चाहिए जो पार्टी को समझे। गलत बयानबाजी न करें। परनीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड में बेहतर काम किया। मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सब पार्टी के लिए मिल कर काम करे। परनीत कौर ने मुख्यमंत्री को गन्ने कीमतों को लेकर किए गए फैसले के लिए बधाई दी। कौर ने कहा कि कांग्रेस शुरू से किसानों के साथ है और रहेगी। सीएए पर पूछे गए सवाल पर परनीत कौर ने कहा कि पहली प्राथमिकता अफगानिस्तान से आए शरणर्थियों को शरण देने की है। उनको जहां बेहतर माहौल मिले और उनका ध्यान रखा जाए। केंद्र सरकार भी इसको लेकर सजग है।

SHARE