फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 37,593 नए मामले 

0
288
corona
corona
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए मामलों में 12 हजार से ज्यादा  की वृद्धि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले आए जबकि 648 मरीजों  की इस दौरान मौत हो गई। वहीं 34,169 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,22,327 और कोरोना के कारण कुल मृतकों की संख्या 4,35,758 पहुंच गई है। अब तक कुल स्वस्थ कोरोना मरीजों की संख्या 3,17,54,281 है। मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में 25, 467 नए मामले सामने आए थे जबकि 354 लोगों की इस दौरान मौत हो गई थी। वहीं, 39 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। वहीं मंगलवार को सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 3.19 लाख थी। वहीं देश भर में मंगलवार तक 58.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए थे। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.99 फीसदी हैं।वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.10 फीसदी है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 30 दिनों से 3 फीसदी से कम है।
केरल में 24 घंटे में 24,296 नए केस 
केरल में बुधवार सुबह तक 24 घंटे में कोरोना के 24,296 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,984 हो गई। जबकि 173 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,757 पर पहुंच गई।
SHARE