पंजाब का विकास हमारा मिशन : केजरीवाल

0
399

पूर्व मंत्री सेवा सिंह सेखवां आम आदमी पार्टी में शामिल
इंडिया न्यूज, गुरदासपुर:
मुझे राजनीति नहीं आती। पंजाब के विकास के लिए हम एक मिशन के तहत काम कर रहे हैं। यह बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के गुरदासपुर में कही। यहां वे पूर्व मंत्री एवं शिअद (संयुक्त) के नेता सेवा सिंह सेखवां आम आदमी पार्टी में शामिल करवाने पहुंचे थे। पत्रकारों द्वारा सिद्धू के सलाहकारों के बारे पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि पंजाब एक सरहदी प्रदेश है यहां किसी को भी बहुत सोच समझकर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हमारा देश एक है और हमें इसकी एकता को बनाए रखना है। केजरीवाल ने कहा कि सेवा सिंह सेखवां के हमारे साथ जुड़ने से मिशन पंजाब को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर केजरीवाल ने कहा कि हम ऐसा पंजाब बनाना चाहते हैं जहां शांति हो, सबको अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं व न्याय मिले। कार्यक्रम के दौरान भगवंत मान, हरपाल चीमा, बलजिंदर कौर, कुंवर विजय प्रताप सिंह आदि आप नेता भी मौजूद थे।

SHARE