जनता को महंगाई से मिले राहत : चीमा

0
200

केंद्र से घरेलू सिलेंडर की कीमतों को घटाने तथा पंजाब सरकार से किसानों के लिए वैट मुक्त डीजल की मांग की
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बीते दिनों एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की कॉर्पोरेट और जनविरोधी नीतियों के कारण आसमान छूती महंगाई ने हर वर्ग का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में केंद्र सरकार पेट्रोलियम उत्पादों से 300 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कर वसूल कर रही है, बावजूद इसके डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र सरकार डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की अनियंत्रित कीमतों के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है, वहीं पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी आग में घी डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसका चलते तेल, घी, गैस, दाल और अन्य घरेलू वस्तुओं की कीमतें आए दिन बढ़ती जा रही हैं। पार्टी कार्यालय से जारी एक बयान में हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 2014 के चुनावों में वोट बटोरने के लिए गैस सिलेंडर सिर पर रखकर महंगाई का विरोध करने वाले आज कहां हैं? अगर उस समय 410 रुपए का गैस सिलेंडर महंगा था तो आज 896 रुपए में मिलने वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत को लेकर भाजपा नेता चुप क्यों हैं? चीमा ने कहा कि तेल, पेट्रोल, गैस, घी और अन्य रसोई की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों ने साबित कर दिया है कि कैसे सत्तारूढ़ सरकारें लोगों को लूट रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल पर 70 फीसदी टैक्स लगाकर अपनी और कॉरपोरेट घरानों की तिजोरियां भरने की कोशिश कर रही है। चीमा ने कहा कि मोदी सरकार के राज में पेट्रोल पर उत्पादन शुल्क तीन गुना बढ़कर 33 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का हाल इस से भी बुरा है क्योंकि डीजल पर 2014 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा एक्साइज ड्यूटी लगाने से मौजूदा टैक्स 32 रुपए प्रति लीटर हो गया है । हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार केंद्र से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार महंगाई कम करने और घी, चीनी, तेल आदि के मुफ्त वितरण के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन इस सरकार ने किसी भी वस्तु की कीमत कम नहीं की। पंजाब में कांग्रेस सरकार पेट्रोल पर 35 फीसदी वैट लगा रही है, जो देश में सबसे अधिक है।चीमा ने यह भी कहा कि कृषि प्रधान राज्य में किसानों पर डीजल पर 35 प्रतिशत वैट लगाया जा रहा है, जो कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सहित देश के किसानों को वैट मुक्त डीजल मिलना चाहिए।

SHARE