इंडिया न्यूज, लुधियाना:
पंजाब की तीन दिन की सद्भावना यात्रा पर लुधियाना पहुंचे शेर सिंह राणा का महाराणा प्रताप राजपूत सभा के सदस्यों ने स्थानीय ढोलेवाल चौक के समीप महाराणा प्रताप पार्क में स्वागत किया। शेर सिंह राणा ने पार्क में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन किया। इस अवसर पर राजपूत विकास बोर्ड (पंजाब सरकार) के सदस्य डिंपल राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सदभावना यात्रा के दौरान मिले जनसर्मथन व प्यार की जानकारी देते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि समूह राजपूत समाज को एक मंच पर एकत्रित करने के लिए सदभावना यात्रा का आयोजन किया गया। समय-समय की केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से राजपूत समाज के हितों की अनदेखी के आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि एकता में अनेकता है। जब तक राजपूत समाज संगठित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आओ राजपूत समाज को एक मंच पर एकित्रत कर अपना व अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करें। राजपूत विकास बोर्ड पंजाब सरकार के मैंबर डिंपल राणा ने शेर सिंह राणा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजपूत समाज के विघटित होने के चलते हमें आजादी के 70 वर्ष बाद भी आबादी के अनुसार राजनितिक हिस्सेदारी नहीं मिली। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश मिन्हास, संत सिंह राणा, राणा रणजीत सिंह, डीएस राणा, अमरेन्द्र गोविंद राव, सोनी राणा, विभू ठाकुर, अशोक जसरोटिया, रविन्द्र पठानिया, प्रिंस राणा, आशू राणा, संजीव राणा, राजेश भारद्धाज, अनिल ठाकुर, कुलदीप शर्मा, विजय शर्मा, अमृतपाल बंटी, चंचल ठाकुर, राकेश राणा, बलवान ठाकुर, युधिष्टर राणा, कमल राणा ने शेर सिंह राणा का लुधियाना पंहुचने पर स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.