दिल्ली के लाखों दुकानदारों को राहत

0
203

अब आठ बजे के बाद भी खुल सकेंगे बाजार
कोरोना के लगातार कम होते मामलों के चलते सरकार ने लिया फैसला
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मार्च 2020 से लगातार परेशानियों का सामना करने वाले राष्टÑीय राजधानी के लाखों दुकानदारों के लिए राहत भरा समाचार है। सोमवार से वे अपनी दुकानें रात आठ बजे के बाद भी खुली रख सकेंगे। इससे उनको राहत मिलेगी और सरकार का यह फैसला आर्थिक रूप से उनके लिए बहुत अधिक राहत भरा होगा, क्योंकि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहार हैं। व्यापारिक संगठनों की सरकार से मांग थी कि इन दिनों ग्राहकों की आवक बाजारों में ज्यादा रहती है इसलिए उन्हें रात आठ बजे के बाद भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। उधर सरकार ने लगातार घटते मामलों को देखते हुए रेस्टोरेंट, बार, बाजार और मॉल को लेकर लागू समय सीमा की पाबंदी हटा दी है। दिल्ली सरकार ने अब रात 8 बजे के बाद भी बाजार और मॉल खोलने की इजाजत दे दी है। दिल्ली आपदा विकास प्राधिकरण यानी ने बीते दिनों इस संबंध में भेजे गए सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया के जरिये दिल्लीवासियों को बाजार और मॉल खोलने की समय सीमा की पाबंदी हटने की जानकारी दी। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि अभी तक कोरोना के चलते दिल्ली के बाजारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाजार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।

SHARE