अत्याधुनिक कैंसर केयर सेवाएं नवंबर से मुहैया करवाई जाएंगी: मुख्य सचिव

0
222

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

न्यू चंडीगढ़ (मोहाली) में मेडिसिटी में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की प्रगति का जायजा लेते हुए मुख्य सचिव विनी महाजन ने भरोसा दिया कि इस अत्याधुनिक कैंसर ट्रशरी केयर की सुविधाओं को इस साल नवंबर से कार्यशील किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट के जल्द उद्घाटन के लिए अपेक्षित सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए। निर्माण स्थान पर दौरे के दौरान महाजन को बताया गया कि बहुप्रतीक्षित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुकम्मल होने के नजदीक है। इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रोजैक्ट की प्रगति का जायजा लेते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि 300 बिस्तरों वाला यह अत्याधुनिक अस्पताल समूचे उत्तरी क्षेत्र, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश शामिल हैं, के लिए तीसरे दर्जे की सेवाओं के लिए सेंटर के तौर पर काम करेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रेडियोथैरेपी, रेडियोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, मैमोग्राफी, मेडिकल आॅन्कोलॉजी, कीमोथैरेपी, डे-केयर वॉर्ड, पैथोलॉजी और लैब सुविधाएं, माइनर ओटी, ओपीडी सेवाएं शुरू करने के अलावा सर्जीकल आॅन्कोलॉजी, मेडिकल आॅन्कोलॉजी, रेडीएशन आॅन्कोलॉजी, पैलीएटिव केयर प्रिवेंटिव आॅन्कोलॉजी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह सुविधाएं इसी साल नवंबर से मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी। अस्पताल के निर्माण स्थान पर चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन टाटा मेमोरियल सैंटर मुम्बई की एक इकाई 663.74 करोड़ रुपए की मंजूरशुदा लागत से 40,545 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित की जा रही है, जिसके लिए 50 एकड़ जमीन पंजाब सरकार द्वारा मुफ़्त मुहैया करवाई गई है। इस दौरे के दौरान मुख्य सचिव के साथ लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप, डायरेक्टर टाटा मेमोरियल सेंटर, मुम्बई डॉ. आरए बडवे, डिप्टी कमिश्नर मोहाली गिरीश दयालन, डायरेक्टर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, न्यू चंडीगढ़ डॉ. राकेश कपूर, अफसर इंचार्ज एचबीसीएचएंड आरसी, न्यू चंडीगढ़ डॉ. आशीष गुलिया उपस्थित थे।

SHARE