इंडिया न्यूज, दिल्ली
देशभर में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 जार 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इससे पिछले दिन की तुलना में 3.5 फीसदी कम हैं। हालांकि, एक्टिव केसों में लगातार इजाफा चिंता का कारण बना हुआ है। केरल में कोरोना के बढ़ते मामले एक्टिव केस और रोजाना आने वाले कुल मामलों में सबसे बड़े हिस्सेदार बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 3 लाख 68 हजार एक्टिव मरीज हैं, जो कि अब तक दर्ज किए कुल मामलों का 1.13 फीसदी है। रिकवरी रेट में भी मामूल गिरावट दर्ज की गई है और यह अभी 97.53 फीसदी है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 840 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 मरीज ठीक स्वस्थ हो चुके हैं। केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39,77,572 हो गए। इसके साथ ही, संक्रमण की दर घटकर 18.67 प्रतिशत रह गई जो 27 अगस्त को 19.22 प्रतिशत थी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण के 31,265 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 153 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 20,466 पर पहुंच गई। साप्ताहिक संक्रमण दर लगातार 65 दिनों से 3 फीसदी से नीचे है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी 2.57 फीसदी पर है और यह पिछले 34 दिनों से 3 फीसदी से नीचे ही रह रहा है। टीकाकरण में रिकॉर्ड बनाने के बाद देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 63.09 करोड़ खुराकें दी जा चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना के 51.86 कुल करोड़ सैंपलों की जांच की जा चुकी है
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.