शिमला: खाई में लुढ़का सेब से लदा ट्रक, 2 की मौत

0
304

दो अन्य घायल
इंडिया न्यूज, शिमला:
शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र में सेब से लदा ट्रक खाई में जा लुढ़का। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा कोटखाई के निहारी में हुआ। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोगों और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार बीती रात कोटखाई के निहारी में एक ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में दोनों बागवानों की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान ध्यान सिंह (51), निवासी चिड़गांव, जिला शिमला और टिक्कम राम (62) निवासी कल्पा, जिला किन्नौर के रूप में हुई। ये दोनों बागवान थे। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान बिलासपुर निवासी ट्रक चालक जगजीवन शर्मा और राहुल ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रक चिड़गांव से सोलन की तरफ जा रहा था और इसमें सेब की 365 पेटियां भरी थीं। निहारी के पास चालक ने संतुलन खो दिया जिस कारण ट्रक खाई में जा लुढ़का। कोटखाई पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

SHARE